Wednesday 31 July 2013

दिल्ली में जुटा फारवर्ड प्रेस परिवार

नई दिल्‍ली : 21 और 22 जून को गांधी शांति प्रतिष्‍ठान में फारवर्ड प्रेस के संवाददाताओं के लिए ओरियेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फारवर्ड प्रेस के मुख्‍य संपादक आयवन कोस्‍का ने संवाददातओं को पत्रिका की विश्‍वदृष्टि तथा मूल्‍यों के बारे में बताया जबकि प्रबंध संपादक प्रमोद रंजन ने कहा कि फारवर्ड प्रेस दलित-पिछडों के पक्ष में चल रहे अनवरत आंदोलन का हिस्‍सा है, तथा इसे सफल बनाने के लिए हमें हर संभव कोशिश करनी होगी। इस इस अवसर पर प्रसिद्ध मीडिया विश्‍लेषक अनिल चमडिया ने ‘बहुजन पत्रकारिता क्‍या है?’ पर व्‍याख्‍यान दिया जबकि पत्रिका के नियमित लेखक टॉम वुल्‍फ ने जोतिबा फूले के जीवन और उनके जीवन-मूल्‍यों को विभिन्‍न कार्डों के माध्‍यम से प्रदर्शित किया। 
                                                                (Published in  Forward Press,  July, 2013 Issue)

Forward Press.

2 comments: