-बीरेंद्र कुमार यादव
सामाजिक मुद्दों पर बनें आक्रामक: फॉरवर्ड प्रेस जैसी वैचारिक पत्रिका में काम करने के लिए सामाजिक सरोकारों को लेकर अपनी पहचान बनानी होगी। पत्रकारिता की मुख्यधारा के साथ उसके सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाह करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि हमारी अपनी सामाजिक व वैचारिक पहचान भी हो। लेकिन पिछड़े व दलित समाज के पत्रकार सामाजिक सरोकारों को लेकर आक्रामक नहीं हैं। पटना मेंं हमारा अनुभव रहा है कि इस वर्ग के लोग अपनी जाति छुपाने में काफी ऊर्जा का व्यय करते हैं। अगर दो पिछड़ी जाति के पत्रकार मिल गए तो सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे, मीडिया की सामाजिक बनावट पर चर्चा करेंगे, लेकिन सार्वजनिक मंच पर इसके लिए वे तैयार नहीं होते हैं। जबकि जरूरी है कि एफपी परिवार का हर सदस्य सामाजिक व जातीय मुद्दों पर सार्वजनिक मंचों पर बहस करें। सामाजिक पहचान के लिए यह जरूरी है। अपना पक्ष भी मुखरता से रखें, ताकि विचार के स्तर पर एक छवि बने। आपकी यही छवि पत्रिका के विचार व बाजार के विस्तार में सहायक व निर्णायक होगी।
स्थानीय स्तर पर मजबूत हो नेटवर्क: पत्रिका का पाठक ( डाक सदस्य) बनाने और विज्ञापन संकलन में आपका संबंध और नेटवर्क काफी सहायक हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आपका स्थानीय नेटवर्क मजबूत हो। स्थानीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी, आयोजनों की अगुआई आदि कार्यों में सक्रियता से आपकी पहचान बनेगी। साथ ही पत्रिका की चर्चा भी होगी। सामाजिक व राजनीतिक मंचों पर पत्रिका की चर्चा होगी तो स्टॉलों पर भी उसकी मांग बढ़ेगी। स्थानीय अधिकारियों से विज्ञापन में भी काफी सहायता मिलेगी। इसलिए जरूरी है कि हमारा स्थानीय नेटवर्क मजबूत हो।
(बीरेंद्र कुमार यादव फारवर्ड प्रेस के बिहार प्रदेश ब्यूरो प्रमुख हैं। उनहोंने यह लिखित वक्तव्य फारवर्ड प्रेस के संवाददाताओं के लिए अयोजित कार्यशाला, 21-22 जून, 2013 को प्रस्तुत किया था)
Forward Press.
वाकैय में अच्छा अनुभव रहा फॉरवर्ड के इस समागम का
ReplyDelete