Tuesday 11 June 2013

भुक्कल ने की पबनावा के पीडि़त परिवारों से गांव लौटने की अपील


झज्जर। हरियाणा की शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने कैथल के गांव पबनावा में अनुसूचित जाति के परिवारों विशेषकर महिलाओं और बच्चों से गांव वापस लौटने की अपील की है।
उन्होंने गांव लौटने पर पीडि़त लोगों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है।
उन्होंने बीते दिनों गांव पबनावा में घटित घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने गांव छोड़ चुके परिवारों के महिलाओं एवं बच्चों से भी अपील करते हुए कहा कि वे गांव में लौट आएं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अब सरकार की है। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है, ऐसे में जल्द से जल्द गांव लौटना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि गांव पबनावा के पीडि़त परिवारों को अनाज सहित हर संभव सरकारी मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने गांव पबनावा सहित आस-पास के जागरूक लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे गांव में सामाजिक सद्भाव पैदा करने तथा शांति बहाली में सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment