नियुक्त व्यक्ति को प्रकाशित रपटों पर रुपये ५ प्रति शब्द (शर्तें लागू) व उसके द्वारा लाए गए विज्ञापनों पर आकर्षक कमीशन दिया जावेगा. नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यताएं एवं अन्य शर्तें इस प्रकार है :
• बतौर पत्रकार, समाज के वंचित वर्गों के लिए मिशन भाव से काम करने का जज्बा.
• आत्मविश्वास से भरपूर मिलनसार व्यक्तित्व. शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों व वरिष्ट राजनीतिज्ञों से मिलने-जुलने व बातचीत करने में सक्षम.
• समय सीमा के अंदर काम करने की क्षमता.
• इन्टरनेट व कंप्यूटर पर काम करने संबंधी ज्ञान.
• फारवर्ड सोच व पत्रिका के मूल्यों व दृष्टिकोण से सहमति.
• हिंदी या अंग्रेजी पत्रकारिता में अनुभव रखने वाले तथा दलित-ओबसी तबकों के बीच बडे सामाजिक दायरे वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगा। नियुक्ति उन्हीं स्थानों पर की जाएगी, जिन स्थानों पर फारवर्ड प्रेस के कम से कम 100 वार्षिक ग्राहक हों तथा पत्रिका स्थानीय स्टॉलों पर उपलब्ध हो। ऐसा नहीं होने की स्थिति में भी नियुक्तियां की जा सकेंगी, वशर्ते आवेदक यह आश्वस्त कर सके कि वह अपने क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सदस्य बनाने की क्षमता रखता है।
• सभी योग्यताएं समान होने पर, दलित-बहुजन (अनु.जाति / जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग) उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जावेगी.
अपने बायोडाटा के साथ आवेदन करें : info@forwardmagazine.in
Cool, Keep it Up!
ReplyDelete