Wednesday, 26 June 2013

नये मीडिया को सामने ला रहा एफपी


-पंकज कुमार 
फारवर्ड प्रेस निश्चितरूप से एक अलग मीडिया को सामने ला रहा है। वंचित समूहों को जागृत करने में इसका महत्व अग्रणी मीडिया समूहों में शुमार है। मेरी दृष्टिकोण से कुछ सुझाव हैं जिससे पत्रिका के और पाठक बढ़ेंगे। 
  • ब्रीफ न्यूज की संख्या, पेज को और बढ़ाया जाय। 
  • पत्रिका समय से संबंधित व्यक्ति/संख्या तक पहुंचे। 
  • समसामयिक मुद्दो पर (सामाजिक या राजनीतिक) एक नियमित आलेख हो। 
  • प्रतिनिधियों को एफपी की प्रचार सामग्री मुहैया कराया जाय। 
(पंकज कुमार फारवर्ड प्रेस के बगहा, बिहार संवाददाता हैं। उनहोंने यह लिखित वक्‍तव्‍य फारवर्ड प्रेस के संवाददाताओं के लिए अयोजित कार्यशाला, 21-22 जून, 2013 को प्रस्‍तुत किया था)

No comments:

Post a Comment